गिरडीह, दिसम्बर 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड के पांच पुराने आंगनबाड़ी केंद्र में रिक्त पड़े तथा एक नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका व सहायिका चयन को लेकर 5 जनवरी से आम सभा का आयोजन किया जाएगा। सीओ सह सीडीपीओ श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में सीडीपीओ आफिस द्वारा जारी सूचना के माध्यम से संबंधित गांवों के लोगों व पंचायत प्रतिनिधियों से भाग लेने की अपील की गई है। बताया गया है कि अंचल क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर्वतुडीह में सहायिका पद के लिए प्राथमिक विद्यालय पर्वतुडीह में 05 जनवरी को आमसभा आयोजित की जाएगी। इसी तरह आंगनबाड़ी केंद्र घसकरीडीह में सेविका पद के लिए 05 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में, आंगनबाड़ी केंद्र सोगरा में सहायिका पद के लिए 06 जनवरी को प्राथमिक विद्यालय सोगरा में, आंगनबाड़ी केंद्र भेलवाघाटी मे...