साहिबगंज, जून 11 -- बोरियो। पीएम जनमन के तहत चार आंगनबाड़ी केन्द्रों में सेविका एवं सहायिका पद के चयन हेतु आम सभा 17 -20 जून के बीच होगी। इसकी जानकारी बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ नागेश्वर साव ने दी। बीडीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि 17 जून को पोआल पंचायत के गोडा पहाड़ आगंनबाड़ी केन्द्र में सेविका एवं सहायिका, 18 जून को जेटके कुम्हारजोरी पंचायत के कुस्टांड़ में ,19 जून को तेलो पंचायत के चपरी आंगनबाड़ी केन्द्र, 20 जून को बड़ा रक्सो पंचायत के मठियो बेडो में दोनों पद सेविका एवं सहायिका पद के चयन हेतु आम सभा निर्धारित किया गया है। चारों पंचायतों में आम सभा हेतु एलएस आकांक्षा कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...