पाकुड़, जुलाई 2 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रखंड के गायबथान पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय के निकट मंगलवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव ने मुखिया सुनीराम मुर्मू, बीपीओ रिजवान फारुकी, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल व ग्रामीणों की उपस्थिति में नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्र का विधिवत रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने उक्त आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्र के अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को नियमित केंद्र पहुंचाने तथा सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही योजना का लाभ लेने की बात कही। बीडीओ ने संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका व सहायिका को नियमित व निर्धारित समय पर केंद्र का संचालन करने तथा बच्चों को पोषाहार देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...