दुमका, दिसम्बर 30 -- रानेश्वर। प्रखंड के दक्षिणजोल पंचायत के सुजानपुर गांव में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र सेविका चयन हेतु ग्राम सभा आहूत की गई। आहूत ग्राम सभा की अध्यक्षता बीडीओ सह सीडीपीओ राजेश कुमार सिन्हा ने किया। ग्राम सभा मे महिला पर्यवेक्षिका,पंचायत समिति सदस्य, एएनएम,स्कूल शिक्षक बतौर सदस्य मौजूद थे। सीडीपीओ सह बीडीओ ने आंगनबाड़ी चयन प्रक्रिया की जानकारी उपस्थित लोगो को दिया। और नियमानुसार आम सभा की प्रक्रिया शुरू किया गया। जिसमे तीन की संख्या में आवेदिका ने आवेदन सौंपा गया। आवेदन की स्क्रूटनी की गई। और योग्यता के अनुसार अंक बैठाया गया। और सर्वाधिक अंक पाने वाले आवेदिका दीपिका मंडल को सर्वसम्मति से आंगनबाड़ी सेविका चयन कर ली गई। यह गांव अत्यंत पिछड़ा वर्ग 2 बाहुल्य गांव है। चयन प्रकिया सम्पन्न होने के बाद जिला कल्याण पदाधिकारी को सेवि...