रांची, जनवरी 29 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र की जारगो पंचायत के बुरूसिगू गांव की सेविका लालमणि देवी के निधन पर सभी सेविकाओं ने शोक जताया। बाल विकास परियोजना कार्यालय तमाड़ में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी प्रभावती के नेतृत्व में बुधवार को शोक सभा आयोजित की गई। शोक सभा में प्रखंड की 208 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं उपस्थित थीं। सभी ने लालमणि की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका अमिता तिग्गा, अर्चना देवी, रुक्मिणी देवी, सेविका रुख्साना खातून, वाहलेन भेंगरा, सुमन देवी, अंजलि मोदक सहित अन्य सेविकाएं मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...