चक्रधरपुर, सितम्बर 25 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय चक्रधरपुर द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारंभ चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से हुआ। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी कांचन मुखर्जी तथा अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को शपथ दिलाया। साथ ही सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी लगाई गई। उसके बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी विमला देवी द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ मारवाड़ी प्लस टू स्कूल पहुंची। जहां विद्यालय की छात्राओं को हर घर तक सभी पोषण का संदेश पहुंचाने की अपील की। साथ ही इस अभियान को देशव्यापी जन आंदोलन बनाने, हर घर, हर विद्यालय, हर गांव, हर शहर में सही पोषण का अलख जगाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एक पेड़...