रामपुर, दिसम्बर 29 -- सरस्वती शिशु मंदिर सिविल लाइन्स में राष्ट्र सेविका समिति के तत्वाधान में महारानी लक्ष्मीबाई, भगिनी निवेदिता तथा वीर बाल दिवस पर समिति की बहनों की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मीरा गुप्ता ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम में शामिल बहनों के समक्ष उनकी वीरता की गाथा प्रस्तुत की। डॉ. मोनिका शर्मा ने भगिनी निवेदिता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आयरलैण्ड की रहने वाली एक विदेशी महिला ने भी भारतीय संस्कृति को अपनाकर सेता व शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। सीमा अरोरा ने गुरू गोविन्द सिंह तथा उनके साहबजादों के बलिदान को याद करते हुए संदेश दिया कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपने धर्म तथा संस्कृति का परित्याग नहीं करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बहनों से सभी व्यक...