बेगुसराय, मई 19 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। मंगलवार से दूसरे चरण का प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रथम चरण में 92 सेविकाओं को शामिल किया गया था। सीडीपीओ अंजना कुमारी ने कहा कि तीन दिन के प्रशिक्षण में जिन जिन बिंदुओं को बताया गया है, केंद्र पर उसका शत प्रतिशत पालन करना है। कार्यक्रम का मुख्य बिंदु बच्चों के लिए पढ़ाई भी पोषण भी था। मौके पर फरहत जहां, बबिता कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रीतम कुमारी भी मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...