लातेहार, फरवरी 1 -- चंदवा,प्रतिनिधि। बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में शनिवार को आंगनबाडी सेविकाओं को कुपोषण प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक निशांत ने कुपोषण प्रबंधन की जानकारी दी। कुपोषित बच्चों के पहचान के तरीके बताया गया। उन्होंने कहा कि बेहतर पोषण देकर कुपोषण को मात दी जा सकती है। जरूरत है कि कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाए। यदि कुपोषण गंभीर हो तो उन्हें एमटीसी भिजवाएं। इसके लिए एएनएम से उसकी जांच करा लें। महिला पर्यवेक्षिका ने छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाव के लिए स्तनपान को आवश्यक बताया। समय-समय पर बच्चों की लंबाई व वजन की माप के साथ कुपोषण से बचाव की जानकारी भी दी। सेविकाओं से कुपोषण प्रबंधन में सहभागिता निभाने की अपील की गई। मौके पर पद्मावती देवी, विद्या रानी, सुकृता देवी, शनिचरिया देवी, जितनी देवी, सुचिंता देवी, सुषमा द...