भागलपुर, मई 22 -- प्रखंड शिल्प भवन में आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी, कार्यक्रम का प्रशिक्षण शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नारायणपुर पुष्पा कुमारी और महिला पर्यवेक्षक अमृता प्रीतम, रूबी कुमारी ने की। उन्होंने बताया कि मास्टर ट्रेनर के द्वारा सभी सेविका को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है प्रशिक्षण में लगभग 115 से सेविकाएं शामिल हुई। इसकी निगरानी ऑनलाइन की जा रही है। प्रखंड समन्वयक अमरजीत कुमार ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत सेविकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...