बिहारशरीफ, अगस्त 6 -- बिहारशरीफ, निज संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाएं 15 हजार भत्ता समेत छह मांगों को लेकर पटना में 12 व 13 अगस्त को दो दिवसीय धरना देंगी। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष आशा कुमारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कहा कि चार घंटे की बजाया सेविकाओं से 10 घंटे काम लिया जाता है। बावजूद उचित मजदूरी नहीं दी जाती है। उन्होंने सेविकाओं का राज्यकर्मी का दर्जा, 5 जी मोबाइल खरीदने के लिए सीधे खाता में पैसा देने की मांग की है। उन्होंने सेविकाओं से इस धरना में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...