मेरठ, अक्टूबर 12 -- पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि जीवन का उद्देश्य सेवा ही होना चाहिए। शनिवार को कंकरखेड़ा स्थित पायल फर्नीचर में संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष और कंकरखेड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष नीरज मित्तल के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक और अन्य भाजपा व व्यापारी नेता मौजूद रहे। नीरज मित्तल का 48वां जन्मदिन उनके समर्थकों ने धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन का उद्देश्य सेवा भाव को बनाना चाहिए। सेवा की भावना ही जिंदगी का सबसे बड़ा काम है। मंदिर महादेव में आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक के साथ पूर्व पार्षद राजेश खन्ना, भाजपा नेता गणेश अग्रवाल, जॉनी मित्तल, मनोज मित्तल, अंकित गुप्ता, पंडित संजय त्रिपाठी आदि मौजूद रह...