सोनभद्र, जनवरी 4 -- घोरावल। स्थानीय ब्लाक के पड़वनिया गांव में रविवार को शिव पार्वती धाम ट्रस्ट के सौजन्य से कंबल वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख दीपक सिंह पटेल एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सांसद रामशकल रहे। पूर्व सांसद राम सकल ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि सेवा कार्य के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत है। इस दौरान 101 वृद्ध एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया। अध्यक्षता रामधनी वर्मा ने की। इस मौके पर नंदलाल, केवला प्रसाद, रामचंद्र, ग्राम प्रधान अजीत सिंह, राजेंद्र कुमार, यादवेंद्र, विनोद कुमार वर्मा, योगेश कुमार, बद्रीनारायण, गोपाल शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...