कटिहार, जून 30 -- कटिहार, निज संवाददाता मारवाड़ी युवा मंच द्वारा बसतौल स्थित आनंद मार्ग वृद्ध आश्रम में विशेष सेवा कार्यक्रम एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव नितेश मित्तल, कोषाध्यक्ष प्रियांशु अग्रवाल ने कहा कि सेवा किसी पहचान की मोहताज नहीं होती। सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता। हमारा उद्देश्य उन चेहरों पर मुस्कान लाना है जिन्हें जीवन में कठिनाइयां दी है। मंच मानवता के लिए समर्पित है। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने बताया कि कटिहार के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एस भानु ने सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य की जांच की और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श भी दिया। मंच के सदस्यों ने वृद्धजनों से बातचीत कर उनका मनोरंजन भी किया। वृद्धजनों के बीच अनाज, ताजे फल, आवश्यक दवाईयां ,गर्मी को ...