बिजनौर, जुलाई 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मूर्ति देवी सरवती इंटर कॉलेज नजीबाबाद में एकदिवसीय बैठक आयोजित हुई। रविवार को जिलाध्यक्ष गय्यूर आसिफ की अध्यक्षता तथा विनोद कुमार जिला मंत्री के संचालन में वक्ताओं ने अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के अतिरिक्त मंडल स्तर तथा राज्य स्तर पर लंबित विभिन्न प्रकरणों के विषय में संगठन का ध्यान आकर्षित किया। जिला मंत्री विनोद कुमार ने विगत दिनों प्रयागराज में आयोजित संगठन की गोष्ठी में पारित 16 प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उपस्थित शिक्षकों को उसकी विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त जिलाध्यक्ष तथा संरक्षक ने उपस्थित सभी शिक्षकों से अपनि शाखाओं में सदस्यता एकत्र कर शीघ्र जमा करने का भी किया। सभी शिक्षकों ने उत्कृष्ट व्यवस्था के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य अन...