गंगापार, नवम्बर 29 -- एनसीसी के कैडेट अनुशासन, मर्यादा और सेवा के नये प्रतिमान गढ़ते है। उनको यही भाव आजीवन संजोये रखना चाहिए। उक्त बातें नगर पंचायत के गोमती इंटर कालेज में एनसीसी दिवस पर एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स यदि चाहे तो परिश्रम के बलबूते सेना में भर्ती होकर मातृभूमि की रक्षा में तत्पर भी रह सकते है। कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति पूर्ण गीत व अन्य प्रस्तुतियां दी। लेफ्टिनेंट बालेंद्र कुमार मिश्रा ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया। शाश्वत ओझा को सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रभारी बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...