रांची, जून 30 -- रांची, संवाददाता। नागरमल मोदी सेवा सदन में सोमवार को विशेष कार्यक्रम में दिवंगत ओम प्रकाश खुजुबनवाला की पुण्यस्मृति में पांच व्हील चेयर भेंट की गई। योगदान रोनी खुजुबनवाला की ओर से किया गया। कार्यक्रम में मानवद सचिव आशीष मोदी, सदन के जनरल डायरेक्टर नीतुमणि गोस्वामी, आशीष मोदी, अरुण खेमका, विजय कुमार साबू, आलोक तुलस्यान सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...