टिहरी, दिसम्बर 20 -- जनपद के विकासखंड भिलंगना स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सुनार गांव में रोजगार एवं सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी तथा विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविंद सिंह राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राजीव कंडारी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों से आम जनता को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का समाधान भी मौके पर ही किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...