लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ। सेवा विसंगति दूर करने की मांग को लेकर जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ ने जीएम जलकल को ज्ञापन सौंपा। उधर, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनने के मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया। संघ के अध्यक्ष नितिन त्रिपाठी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं, सेवा विसंगतियों को दूर करने के लिए जीएम जलकल से मिल उन्हें ज्ञापन सौंपा। इस दौरान हुई वार्ता में जीएम की ओर से संतोष जनक आश्वासन मिलने पर आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया गया। उधर, संगठन ने प्रदेश में आउटसोर्सिंग कर्मियों पर मुख्यमंत्री की ओर से लिए गए निर्णय का स्वागत किया। कहा कि सरकार ने आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के लिए सेवा निगम बनने का निर्णय लेकर आउटसोर्सिंग कर्मियों के मानदेय में धांधली रोकने के लिए एक बड़ा कदम ...