गंगापार, दिसम्बर 3 -- तहसील क्षेत्र के जेवनियां में 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले सेवा महायज्ञ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को मेजा विधानसभा के तेंदुआ गांव स्थित शिवसेना जिला मंत्री सुरेश कुशवाहा के आवास पर एक विशेष बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की गई और आयोजन को सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। प्रदेश सचिव शिवसेना रुचि अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह सेवा महायज्ञ दिव्यांगोथान श्रीराम सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में संपन्न होगा। कार्यक्रम के दौरान कंबल वितरण, मेदांता अस्पताल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर तथा दिव्यांग सहायता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा डॉ. अभिषेक वर्मा, मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक शामिल होंगे। इनके साथ में प्रदेश अध्यक्ष अभय द्विवे...