लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- गोला गोकर्णनाथ। रोटरी क्लब गोला सेंट्रल ने अपने नये सत्र 2025-26 का शुभारंभ सेवा भाव के साथ किया। क्लब के सदस्यों ने अन्नपूर्णा रसोई पहुंचकर वहां भोजन ग्रहण कर रहे जरूरतमंदों को ससम्मान भोजन प्रसाद परोसा और सभी के साथ आत्मीय संवाद किया। इससे पूर्व सावन मेले के पहले सोमवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की अगुवाई में नगर में दूर-दराज से आए कांवड़ियों और शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। इस सेवा और सम्मान के क्रम में रोटरी क्लब सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई और भक्तों का मनोबल बढ़ाया। क्लब के अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने बताया कि रोटरी सदैव समाज सेवा और सद्भाव के लिए समर्पित रहा है। नये सत्र की शुरुआत इसी भावना के साथ की गई ताकि पूरे वर्ष सेवा कार्यों की प्रेरणा बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...