रांची, नवम्बर 13 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के जोन्हा गुड़ीडीह स्थित सेवा धाम में संचालित सेवा भारती शिशु विद्या मंदिर को एनटीपीसी, झारखंड के सीएसआर मद से 40 सीटर नई बस प्रदान की गई। सेवा धाम परिसर में एनटीपीसी के जीएम प्रभात राम और एजीएम पुरुषोत्तम लाल ने संयुक्त रूप से विद्यालय बस का लोकार्पण किया। एनटीपीसी के प्रभात राम ने कहा कि सेवा एनटीपीसी भविष्य में हरसंभव संस्था को सहयोग प्रदान करती रहेगी। पूनम जैन ने सेवा भारती के सेवा कार्यों की सराहना की। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने किया। मौके पर राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद, सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव, मेकॉन लिमिटेड के पूर्व निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्तव, ट्रस्टी श्याम टोरका, विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष विनय लाल, ...