मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। आरडीएस कॉलेज में तिरहुत वन प्रमंडल ने सेवा पर्व आयोजित किया। इस दौरान लोगों ने पौधे लगाए और पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया। कॉलेज के सभागार में हुए कार्यक्रम में अतिथियों ने विचार रखे। अंत में सभी ने एक-एक पेड़ अपने नाम पर लगाने के साथ छात्रों से करीब 1500 पौधे लगाए। मौके पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, पूर्व विधायक बोचहा बेबी कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी नरेंद्र पाल सिंह, कॉलेज के प्राचार्य शशि भूषण कुमार, सियाशरण सिंह, विकास कुमार पांडे, रजनीश कुमार, नवरत्न कुमार झा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...