बरेली, सितम्बर 21 -- सेवा पर्व के मौके पर डीएफओ दीक्षा भंडारी के मौके पर मीरगंज, फरीदपुर, बहेड़ी रेंज में विभिन्न पर्यावरणीय कार्यक्रम हुए। मीरगंज रेंज के अंतर्गत ग्राम गहवरा में तालाब किनारे, उसके आस-पास पौधरोपण किया गया। इसमें गहवरा जूनियर हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं, ग्राम प्रधान व स्थानीय ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में कुल 200 पौधरोपित किए गए। कार्यक्रम में रेंजर संतोष कुमार मठपाल, डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार आदि रहे। इसी प्रकार बहेड़ी रेंज के बहेड़ी तहसील में एडीएम फाइनेंस व एसडीएम बहेड़ी ने पौधरोपण किया। कार्यक्रम में विजय प्रकाश सिंह, विक्रम चौधरी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...