कोटद्वार, सितम्बर 17 -- फारेस्ट ग्रुप आफ पेंशनर्स और गुरु गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्द्धन समिति की ओर से बुधवार को नगर वन क्षेत्र में सेवा पर्व कार्यक्रम के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार और गुरुकुल महाविद्यालय के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का आरंभ विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पौधरोपण कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए पौधरोपण करना आवश्यक है। बिना पौधों के जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती क्योंकि पौधे ही प्राणदायिनी आक्सीजन प्रदान करते हैं। तत्पश्चात विभिन्न प्रजातियों के फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान फारेस्ट ग्रुप आफ पेंशनर्स के अध्यक्ष आर पी पंत, गुरू गोरखनाथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन समिति के म...