दरभंगा, सितम्बर 15 -- बिरौल। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के बिरौल पूर्वी उत्तरी मंडल की कार्यशाला का आयोजन रविवार को सुपौल पंचायत के रामनगर में एनडीए कार्यालय में किया गया। इस दौरान आगामी 15 सितंबर से दो अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा एवं 20 सितंबर को कोठराम में आयोजित एनडीए सम्मेलन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवकांत सहनी एवं संचालन विस क्षेत्र प्रभारी माधव चौधरी ने किया। मौके पर कार्यक्रम प्रभारी जिला मंत्री प्रदीप प्रधान, जिला महामंत्री शत्रुघ्न साहनी, जिला उपाध्यक्ष राम नाथ साहनी, विस क्षेत्र संयोजक मणिकांत मिश्र, विस क्षेत्र प्रभारी माधव चौधरी, विस क्षेत्र विस्तारक सुकेश झा आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...