कौशाम्बी, सितम्बर 11 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर सिराथू विधानसभा क्षेत्र के दारानगर में सेवा पखवाड़ा कार्यशाला की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। जिला महामंत्री ब्रह्म प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारंभ होगा और दो अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा। इसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों नदियों किनारे और कुटी आश्रम आदि जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, नमो मैराथन, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, प्रबुद्ध जन संवाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में जिला मंडल प्रभारी सुनील मिश्र, कड़ा मंडल अध्यक्ष प्रदीप प...