बहराइच, सितम्बर 13 -- रिसिया। चरसिया बाबा की कुटी पर शनिवार को भाजपा मंडल रिसिया की ओर से सेवा पखवारा की तैयारी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। सेवा पखवारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितम्बर से शुरू होकर 2 अक्टूबर गांधी तक चलेगा। इसमें सरकार की उपलब्धियों, मन की बात, मतदाता सूंची को दुरुस्त कराने और संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय सभी सेक्टर अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों को उनकी जिम्मेदारी बताई। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कुंवर करणवीर सिंह, संजय जायसवाल, राजेश निगम, डॉ.राजू निगम, हेमंत वर्मा, अरविंद गुप्ता, सरोज सिंह, रमाशंकर सिंह, महेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रहरी, श्रवण मित्तल, अशोक पटेल, अजितंजय भारतीय, राकेश निगम, प्रेम वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...