नोएडा, सितम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। भाजपा द्वारा जिले के तीन मंडलों ग्रेटर नोएडा, जेवर व रबूपुरा मंडल में सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को मंडल कार्यशाला आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा, आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, एमएलसी शिक्षक और स्नातक चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि सेवा पखवाड़े को और अधिक मजबूती के साथ जनता तक पहुंचाया जाएगा। अभिषेक शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर गांधी जयंती तक चलने वाला यह अभियान समाजसेवा, स्वच्छता और जनकल्याण के प्रति भाजपा की निष्ठा और समर्पण का प्रतीक है। सभी कार्यकर्ता बूथ तक पहुंचकर सभी अभियानों को सफल बनाने में अपना सहयोग दें...