गोंडा, सितम्बर 21 -- तरबगंज/गोंडा, हिटी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय लोगों नें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं, मेहनौन विधानसभा क्षेत्र के इटियाथोक मंडल व गोंडा विधानसभा के नगर मंडल में महिला चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रत्ना वर्मा रहीं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन राष्ट्र के प्रति समर्पण व सेवा का आदर्श उदाहरण है। विधायक पांडेय ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान से किसी के जीवन पर आये हुए संकट को टाला जा सकता है, इससे बड़ी मानव सेवा और क्या हो सकती है। रक्तदान महादान जैसे पुनीत कार्यों में सदैव आगे रहनें की अप...