बुलंदशहर, सितम्बर 11 -- बुलंदशहर, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को गंगानगर स्थित जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री अमल खटीक रहे। अध्यक्षता भाजयुमो के जिलाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने संचालन नवीन शर्मा ने किया। बैठक में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित होने वाले विभिन्न सेवा कार्यों , रक्तदान शिवर व जनजागरूकता कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि अमल खटीक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाना समाज के लिए प्रेरणादायी है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जनप्रिय चौधरी, प्रशांत गुर्जर, सतीश सैनी, नरेंद्र चौहान, मोहित सोनी, ...