सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- सुलतानपुर,संवाददाता। पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर में सेवा पखवाड़ा एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विकसित भारत 2047थीम पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्रों ने अपने चित्रों के माध्यम से भविष्य के सशक्त और प्रगतिशील भारत की झलक प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने सम्मानित किया। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए। चेयरमैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकसित भारत के सपने को साकार करने हेतु दृढ़ संकल्प लें। इसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आयोजित छात्रवृत्ति वितरण समारोह का लाइव प्रसारण विद्यालय...