दरभंगा, सितम्बर 14 -- बेनीपुर। भाजपा के राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान के तहत पूर्वी एवं नगर मंडल के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला प्रवीण झा की अध्यक्षता व रजनीश सुंदरम के संचालन शनिवार को हुई। मंडल अध्यक्ष श्री सुंदरम ने सेवा पखवाड़ा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पखवाड़ा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू होकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ नेता राम नारायण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम झा, संजय मिश्रा, राहुल झा, राजीव राय, अजय झा, रंजीत ठाकुर, अमरजी मिश्र आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...