दुमका, सितम्बर 29 -- दुमका। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दुमका स्थित श्रीअमड़ा फूलो-झानो चौक पर वीरांगना अमर शहीद फूलो-झानो की आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा को शुद्ध जल से धोकर श्रद्धापूर्वक स्वच्छ किया, साथ ही नये वस्त्र एवं पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। चौक-चौराहे एवं आस-पास के क्षेत्रों की भी व्यापक सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वीरांगना फूलो-झानो जैसे अमर शहीदों की स्मृति को संरक्षित रखना और उन्हें सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है। सेवा पखवाड़ा के माध्यम से स्वच्छता, सेवा और समर्पण की भावना को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के कार्यक्रम संयोजक धर...