सिद्धार्थ, सितम्बर 14 -- उस्का बाजार। उस्का बाजार नगर पंचायत सभागार में शनिवार को भाजपा उस्का बाजार मंडल की बैठक में 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा अभियान को लेकर चर्चा हुई। जिला उपाध्यक्ष तेजू विश्वकर्मा ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस से लेकर दो अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती तक भाजपा सेवा पखवाड़ा अभियान चलाएगी। इसमें स्वच्छता, रक्तदान, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगजनों को उपकरण वितरण, स्वदेशी मेला, सांसद खेल कूद प्रतियोगिता, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम होंगे। इस अवसर पर राकेश कुमार आर्य, सुरेन्द्र पाण्डेय, सरोज शुक्ला, बंशीधर पाण्डेय, जगदीश जायसवाल, अंगद साहनी, वीरेन्द्र दुबे, बृजेश उपाध्याय, सत्य प्रकाश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...