सीतामढ़ी, जून 29 -- सीतामढ़ी। अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला कोर कमिटी की बैठक रविवार को कोर कमिटी के सदस्य सह मध्य विद्यालय मुरादपुर के प्रधानाध्यापक के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद बिहारी मंडल एवं संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने किया। सचिव ने कहा कि विशिष्ट शिक्षकों को सरकार अविलम्ब सेवा निरंतरता का लाभ दे नहीं तोआन्दोलन किया जायेगा सेवा निरंतरता का लाभ नहीं मिलने से शिक्षकों को प्रति महीना 15 हजार रुपये का नुकसान हो रहा है। बैठक में शिक्षकों के लंबित समस्याओं यथा भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति पत्र शीघ्र निर्गत करने ,अपने ही वेतनमान में प्रोन्नत स्नातक एवं प्रधानाध्यापक को पद के अनुरूप वेतन निर्धारण करने , सेवानिवृत शिक्षकों को सेवानिवृति तिथि को पेंशन उपादान का भुगतान करने, 34540 कोटि के शिक्षकों के भविष्य...