चाईबासा, नवम्बर 25 -- चाईबासा,संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त चन्दन कुमार ने अनुकंपा नियुक्ति के संदर्भ में प्राप्त सभी दस्तावेजों का मूल दस्तावेजों के साथ भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने के बाद आगामी बैठक में सभी मामलों को उपस्थापित करने का निर्देश दिया है। उपायुक्त ने जिला समाहरणालय स्थित सभागार में अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित मामलों की समीक्षा के क्रम में यह निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। इसमें झारखंड राज्य समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग- भर्ती, प्रोन्नति एवं अन्य सेवा शर्त नियमावली- 2016 के आलोक में समाहरणालय लिपिकीय संवर्ग के पूर्व निर्गत औपबंधिक वरीयता सूची के संदर्भ में प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया गया। इसके साथ ही झारखंड सरकार के अधीनस्थ अनियमित रूप से नियुक्...