गुमला, जून 11 -- गुमला, संवाददाता। झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त विधान समिति की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला परिसदन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति सरयू राय ने की। इस दौरान समिति के सदस्य देवेंद्र कुंवर सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सेवा गारंटी अधिनियम- 2011 समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करना था। विधायक राय ने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यालय के बाहर सूचना पट लगाएं। जिसमें सेवा गारंटी अधिनियम की जानकारी स्पष्ट रूप से प्रदर्शित हो। उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में नागरिकों को सेवाएं न मिलने पर वे अपील का अधिकार रखें और दोषी पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो। बैठक में द...