गंगापार, मई 19 -- अपने शासनकाल में धर्म के प्रति समर्पण, राष्ट्रीय स्वाभिमान और प्रजा के प्रति सेवा के लिए अहिल्याबाई होल्कर को पुण्यश्लोक की उपाधि प्राप्त हुई थी। ब्राम्हंड में भगवान विष्णु, पांडव युधिष्ठिर, राजा नल और इंदौर के होल्कर वंश की महारानी अहिल्याबाई सहित चार को ही पुण्यश्लोक की उपाधि प्राप्त हुई थी। यह बातें सोमवार को बृजमंगल सिंह इंटर कालेज रामपुर में भाजपा की जिला बैठक में मुख्य अतिथि काशी क्षेत्र के भाजपा नेता पूर्व जिला प्रभारी यमुनापार अनिल सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि पति, ससुर, पुत्र की मौत के बाद देश में तीन हजार मंदिरों का निर्माण-पुनरोद्धार, महिलाओं के उत्थान और सुशासन के लिए अहिल्याबाई के महिला सशक्तिकरण संघर्षों की जीवन गाथा समाज के लिए अनुकरणीय है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत कर...