सिमडेगा, नवम्बर 29 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के पीडियापोंस में सेवा के अधिकार कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में सीओ सुधांशु पाठक, प्रमुख सुनीता केरकेट्टा, मुखिया शांति देवी,जोगेंद्र मांझी आदि उपस्थित थे। मौके पर सीओ ने कहा कि बाल विवाह का किसी भी हालत में नहीं किया जाना है। यह एक कुप्रथा है। बल्कि बच्चियों को शिक्षा से भर देना है। आज निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा है जिसके माध्यम से हर बच्चों को विद्यालय भेजना और शिक्षा देना सरकार और हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने इससे संबंधित शपथ भी सभी को दिलाया गया। मौके पर अरुण बड़ाइक, राहुल बड़ाइक, कपिलदेव नाग, सिद्धेश्वर पासवान, सोनी देवी,कमला कुमारी,रंजीत कुमार के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...