मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, वसं। भाजपा मुजफ्फरपुर नगर विस इकाई से जुड़े मंडलों की बैठक स्पीकर चौक स्थित अटल सभागार में हुई। इसमें पश्चिमी, पूर्वी, विवि एवं गरीबनाथ मंडल के कार्यकर्ताओं ने 18 सितंबर से शुरू होने वाले सेवा पखवारा सह जनसंपर्क अभियान की कार्ययोजना पर चर्चा की। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी संगठन को उसके द्वारा किए जा रहे सेवा से ही मजबूती मिलती है। संगठन के लोक हितकारी कार्यों को देखकर लोग उससे जुड़ते हैं। भाजपा भी अपने कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही सेवा के कारण ही विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। इसके कार्यकर्ता हर समय समाज की सेवा को समर्पित रहते हैं। कहा कि पार्टी नेतृत्व के सेवा पखवाड़ा को लेकर तय कार्यक्रम को सभी कार्यकर्ता गंभीरता से लेते हुए पूरा करने की कोशिश करें। इसमें प्रत्...