लोहरदगा, नवम्बर 24 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड अंतर्गत मसमानो पंचायत के सोमवार बाजार बगीचा में सोमवार को सेवा अधिकार सप्ताह के तहत आपकी योजना-आपका सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण सुबह से ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित अपनी समस्याओं और आवेदनों को लेकर शिविर स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत उपस्थित अधिकारियों एवं जीवनी समूह की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद प्रखंड व जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में लगभग 450 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड संबंधी सुधार, मनरेगा जॉब कार्ड, आवास योजना, किसान सम्मान निधि, जाति आवास आय प्रमाण पत्र से संबंधि...