लोहरदगा, नवम्बर 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह अंतर्गत गुरूवार को लोहरदगा के पंचायतों और शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को योजनाओं का लाभ दिया गया। सेन्हा प्रखंड के डांड़ू व तोड़ार पंचायत, सदर प्रखंड के निंगनी व भटखिजरी, कैरो प्रखंड के गुड़ी , किस्को प्रखंड के नवाडीह व पाखर, भंडरा प्रखंड के जमगाईं व गडरपो, पेशरार प्रखंड के रोरद, कुडू प्रखंड के उडुमुडू व जिंगी पंचायत और नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड 18,19 एवं 20 के लिए वार्ड विकास केंद्र नवाडीपाड़ा में शिविर आयोजित किया गया। विधायक रामेश्वर उरांव नवाडीह व पाखर पंचायत और सदर प्रखंड के भटखिजरी पंचायत में आयोजित शिविर में पहुंचे और शिविर में सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने हरा राशन कार्ड, धोती-साड़ी वितरण योजना, साइकिल वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, फसल बीज...