शामली, जनवरी 1 -- नववर्ष के अवसर पर लायंस क्लब शामली सिनेर्जी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए क्लब द्वारा निर्धन, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में गर्म टोपे वितरण किया। क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रातःकाल से ही नगर के प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास, अस्पताल परिसर सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पहुंचकर ठंड से जूझ रहे लोगों को कुल 51 टोपे वितरित कीं। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉ. अजय वर्मा, रुचिर संगल ने बताया कि भविष्य में भी क्लब द्वारा स्वास्थ्य शिविर, वस्त्र वितरण, शिक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. भुवनेश कौशिक, विश्वास कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...