सहारनपुर, जनवरी 4 -- सामाजिक संस्था स्मार्ट एजुकेशन एण्ड वेलफेयर एसोसिएशन सेवा और द परवेज़ सागर फाउंडेशन ने अमीर खुसरो कल्चरल सोसाइटी के सहयोग से अंबाला रोड स्थित स्वामी रामतीर्थ केंद्र के सभागार में 6वां सेवा एक्सीलेंस अवार्ड समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं शायर मरहूम शब्बीर शाद की स्मृति में पहला शब्बीर शाद मेमोरियल अवार्ड टीवी पत्रकार सईद अंसारी को तथा स्वर्गीय महेश धींगड़ा की स्मृति में पहला महेश धींगड़ा मेमोरियल अवार्ड युवा उद्यमी सजल सचदेवा को प्रदान किया गया। समारोह का शुभारंभ यूपी के पूर्व डीजीपी डॉ. हरीशचंद्र सिंह, सेवा व पीएसएफ के संरक्षक महेंद्र तनेजा तथा दिल्ली से आईं टीवी न्यूज़ एंकर निदा अहमद ने दीप प्रज्वलित कर किया। सेवा एक्सीलेंस अवार्ड से डॉ. हरीशचंद्र सिंह, निदा अहमद और उद्योगपति ललित पोपली सम्मानित हु...