सहारनपुर, मार्च 25 -- सहारनपुर। थाना मंडी क्षेत्र में छह जनवरी को हुई व्यापारी की हत्या व लूट के मामले में फरार चल रही आरोपी महिला को पुलिस ने गुजरात से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में पहले ही तीन आरोपियों को जेल भेज चुकी है। बता दें कि सात जनवरी को व्यापारी सेवाराम का शव उसके घर में पड़ा मिला था। वो अर्धनग्न अवस्था में था। पुलिस ने मृतक के बेटे विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड में शामिल मसूद उर्फ डॉ.महबूब, अमित रोहिला उर्फ सोनू और शान अली को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि हत्या व लूट में शामिल आशा चावला उर्फ अश्विंदर कौर फरार चल रही थी। जिसको अब पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर की महालक्ष्मी सोसायटी के पास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...