हजारीबाग, नवम्बर 28 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। सेवानिवृत सहायक अध्यापक संघ की जिलास्तरीय बैठक विष्णुगढ़ इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में हुई। जिसमें हजारीबाग के अलावा गिरिडीह तथा कोडरमा जिले के कई सेवानिवृत सहायक अध्यापक शामिल हुए। इसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष तापेश्वर प्रसाद बर्मन तथा संचालन प्रदेश सचिव असमत अली एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी सीताराम यादव ने किया। बैठक में सेवानिवृत सहायक अध्यापकों ने अपनी समस्याओं को लेकर चर्चा की। जिसमें कहा गया कि संघ की ओर से माननीय उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है। जिसमें सेवानिवृत सहायक अध्यापकों के हक-अधिकार के तहत सेवानिवृति लाभ तथा पेंशन के लिए सरकार से हक-अधिकार की लड़ाई लड़ी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सहायक अध्यापकों ने अपने जीवन का अहम समय नौनिहालों के शिक्षण कार्य में लगा दिया। सरकारी...