गढ़वा, फरवरी 16 -- मझिआंव। प्रखंड अंतर्गत मोरबे पंचायत में पदस्थापित पंचायत सचिव रविंद्र नाथ दुबे को सेवानिवृत होने पर विदाई दी गई। वह पिछले 31 जनवरी को सेवानिवृत हो गए थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी कनक ने कहा कि जो कर्मचारी या पदाधिकारी सरकारी कार्य में होते हैं उन्हें तय समय में सेवानिवृत होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत पंचायत सचिव के पंचायत से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली। यह बड़ी बात है। उन्होंने उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। मौके पर कनीय अभियंता राजेश श्रीवास्तव, पंचायत सचिव अविनाश कुमार, विनोद कुमार सिंह, जयप्रकाश जायसवाल, महावीर महतो, उत्पल रौशन टोप्पो, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश सिंह, सहायक सुषमा तिर्की, मनरेगा बीपीओ अजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...