अल्मोड़ा, जुलाई 31 -- अल्मोड़ा। पुलिस कार्यालय सभागार में गुरुवार को विदाई समारोह में हेड कांस्टेबल प्रयाग राम को फूल माला, शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीओ गोपाल दत्त जोशी ने प्रयाग राम के अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत से किये गये कार्यो की सराहना करते हुए सेवानिवृत्त जीवन में खुशहाली की कामना की। यहां प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक मोहित कुमार, दान सिंह मेहता, हीरा सिंह, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और परिजन रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...