प्रयागराज, जून 12 -- प्रयागराज। धूमगनंज के गंगा विहार कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त सेना के जवान को नशे में धुत युवक ने असलहा सटाकर जान से मारने की धमकी दी। यहां तक कि आरोपी ने फोन कर पूरे परिवार को खत्म करने तक की धमकी दी। धूमनगंज थाने के पीआरवी में तैनात सिपाही कुलदीप मिश्र ने तहरीर देकर बताया कि उनका भाई पवन कुमार मिश्र आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। दो दिन पहले मोहल्ले में घर के बाहर अमित मिश्रा नशे में धुत होकर पवन मिश्र से कहासुनी कर ली। इसके बाद तमंचा सटाकर जान से मारने की धमकी दी है। किसी तरह आसपास के लोगों ने बीच बचाव किया। आरोप है कि अब फोन कर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...